हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने क्लर्क, स्टेनो, पीयून समेत कई पदों पर भर्ती निकाला है। इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा कुल 444 पदों को भरा जायेगा। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार hphcrecruitment.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हो गई है।
आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2022 है।
पद – योग्यता
प्रोटोकॉल ऑफिसर – 04 पद
योग्यता – ग्रेजुएशन व फूड बेवरेज या हॉस्पिटैलिटी में कम से कम डेढ़ साल का डिप्लोमा एवं टाइपिंग का ज्ञान
वेतनमान – 591O-2O2OO+ ग्रेड पे – 24OO
क्लर्क – 169 पद
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन व टाइपिंग एवं कंप्यूटर का ज्ञान।
वेतन – 591O-2O2OO+ ग्रेड पे – 19OO
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) – 03 पद
योग्यता – बीटेक या बीई डिग्री।
वेतन – 591O-2O2OO+ ग्रेड पे – 1950
प्रोसेस सर्वर (क्लास 4) – 77 पद
योग्यता – 12वीं पास।
वेतन – 49OO-10680+ ग्रे पे – 1650
चपरासी / अर्दली / चौकीदार सह सफाई कर्मचारी – 94 पद
योग्यता – 12वीं पास।
वेतन – 49OO-1O68O+ ग्रेड पे – 13OO
माली – 03 पद
योग्यता – 10वीं पास।
वेतन – 49OO-1O68O+ ग्रेड पे – 13OO
नोग्राफर ग्रेड- III – 90 पद
योग्यता – ग्रेजुएशन एवं स्टेनो व टाइपिंग का ज्ञान।
वेतन – 591O-2O2OO+ ग्रेड पे 24OO
ड्राइवर – 04 पद
योग्यता – 10वीं पास व लाइसेंस।
वेतन – 591O-2O2OO + ग्रे पे – 2OOO
आयु सीमा
18 वर्ष से 45 वर्ष। आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट।
ध्यान रहे कि क्लर्क और प्रोसेस सर्वर पद का टेस्ट एक ही दिन सुबह और शाम की शिफ्ट में होगा।
आवेदन शुल्क
जनरल – 340 रुपये
ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस – 190 रुपये