इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं का आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर (संभावित) (IBPS Exam Calendar) 2022-23 आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किया है। जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर में, आरआरबी (RRB) ऑफिसर स्केल-I, II और III के अलावा प्रोबेशनरी ऑफिसर (IBPS PO), क्लर्क (IBPS Clerk), स्पेशलिस्ट ऑफिसर (IBPS SO) भर्ती परीक्षा की संभावित तारीख दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
CRP RRB-XI (Office Assistants) and CRP RRB-XI (Officers)
कार्यालय सहायक और अधिकारी स्केल I प्रारंभिक परीक्षा- 7, 13, 14, 20 और 21 अगस्त 2022
ऑफिसर्स स्केल II और III सिंगल एग्जाम- 24 सितंबर 2022
ऑफिसर्स स्केल I मुख्य परीक्षा- 24 सितंबर 2022
ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा- 01 अक्टूबर 2022
CRP CLERK-XII, CRP PO/MT-XII & CRP SPL-XII
क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा- 28 अगस्त 2022, 03 और 04 सितंबर
मुख्य परीक्षा- 08 अक्टूबर 2022
प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक परीक्षा– 15, 16 व 22 अक्टूबर 2022
मुख्य परीक्षा- 26 नवंबर 2022
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) प्रारंभिक परीक्षा- 24 व 31 दिसंबर 2022
मुख्य परीक्षा- 29 जनवरी 2023
ऐसे देखें कैलेंडर
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in जाएं।
- अब उम्मीदवार होमपेज पर उपलब्ध आईबीपीएस परीक्षा तिथि के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन प्रदर्शित हो जाएगी।
- पीडीएफ फाइल में अधिकारी स्केल 1, स्केल 2 और स्केल 3 के साथ कार्यालय अधिकारी के पदों की परीक्षा की तिथियों का विवरण देख सकेंगे।
- इन पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें।
- अब इसका पिंट आउट निकाल लें।
आईबीपीएस परीक्षा की तारीख में कोविड-19 हालात को देखते हुए बदलाव कर सकता है। इसलिये परीक्षा की तारीख फिलहाल टेंटेटिव बताई गई हैं। आईबीपीएस कैलेंडर (IBPS Exam Calendar 2022-23) में यह स्पष्ट किया गया है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रया सिर्फ ऑनलाइन ही होगी। यह प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं के लिये लागू होगा।