students

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं का आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर (संभावित) (IBPS Exam Calendar) 2022-23 आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किया है। जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर में, आरआरबी (RRB) ऑफिसर स्केल-I, II और III के अलावा प्रोबेशनरी ऑफिसर (IBPS PO), क्लर्क (IBPS Clerk), स्पेशलिस्ट ऑफिसर (IBPS SO) भर्ती परीक्षा की संभावित तारीख दी गई है।

IBPS Exam Calendar 2022 Link

महत्वपूर्ण तिथियां

CRP RRB-XI (Office Assistants) and CRP RRB-XI (Officers)

कार्यालय सहायक और अधिकारी स्केल I प्रारंभिक परीक्षा- 7, 13, 14, 20 और 21 अगस्त 2022

ऑफिसर्स स्केल II और III सिंगल एग्जाम- 24 सितंबर 2022

ऑफिसर्स स्केल I मुख्य परीक्षा- 24 सितंबर 2022

ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा- 01 अक्टूबर 2022

CRP CLERK-XII, CRP PO/MT-XII & CRP SPL-XII

क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा- 28 अगस्त 2022, 03 और 04 सितंबर

मुख्य परीक्षा- 08 अक्टूबर 2022

प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक परीक्षा– 15, 16 व 22 अक्टूबर 2022

मुख्य परीक्षा- 26 नवंबर 2022

स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) प्रारंभिक परीक्षा- 24 व 31 दिसंबर 2022

मुख्य परीक्षा- 29 जनवरी 2023

ऐसे देखें कैलेंडर

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in जाएं।
  • अब उम्मीदवार होमपेज पर उपलब्ध आईबीपीएस परीक्षा तिथि के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन प्रदर्शित हो जाएगी।
  • पीडीएफ फाइल में अधिकारी स्केल 1, स्केल 2 और स्केल 3 के साथ कार्यालय अधिकारी के पदों की परीक्षा की तिथियों का विवरण देख सकेंगे।
  • इन पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें।
  • अब इसका पिंट आउट निकाल लें।

आईबीपीएस परीक्षा की तारीख में कोविड-19 हालात को देखते हुए बदलाव कर सकता है। इसलिये परीक्षा की तारीख फिलहाल टें‍टेटिव बताई गई हैं। आईबीपीएस कैलेंडर (IBPS Exam Calendar 2022-23) में यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रया सिर्फ ऑनलाइन ही होगी। यह प्रारंभिक और मुख्‍य दोनों परीक्षाओं के लिये लागू होगा।

Join Telegram

Whatsapp Group