काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE कक्षा 10वीं और ISC कक्षा 12वीं सेमेस्टर 2 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 3 मार्च 2022 की देर शाम, CISCE ने ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 के दूसरे सेमेस्टर की बोर्ड परीक्षा के लिए एक टाइमटेबल का नोटिस जारी किया था। लेकिन फ़िर 4 मार्च की सुबह, उसी टाइमटेबल नोटिस को ICSE कक्षा 10 की नई तारीखों के साथ अपलोड किया गया।
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ICSE कक्षा 10 Mathematics की परीक्षा ईद के दिन पड़ रही थी। हर बार की तरह, छात्रों ने टाइमटेबल के बारे में ट्विटर पर चर्चा शुरू कर दी और कुछ ICSE Class 12 के छात्रों ने कंप्यूटर साइंस और बिजनेस स्टडीज परीक्षा की तिथियों के लिए भी अपनी चिंता व्यक्त की। लेकिन केवल Class 10 की कुछ तारीखों को ही बदला गया। ISC Class 12 की Date Sheet में कोई बदलाव नहीं किया गया।
कक्षा 10वीं की गणित और भूगोल की परीक्षा जो पहले 3 से 5 मई के बीच आयोजित की जाने वाली थी, उसे अब 2 और 4 मई के दिन आयोजित किया जाएगा। इससे पहले CISCE ने पहले 3 मार्च को ICSE, ISC द्वितीय टर्म की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया था। अभ्यर्थी रिवाइज्ड शिड्यूल (ICSE revised Time Table 2022) को अधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं।
ICSE (Revised) and ISC Year 2022 Semester 2 Examination Timetables
बता दें कि ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षा और कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा अब 1.30 घंटे की अवधि के लिए आयोजित किए जाएंगे। कक्षा 10वीं की परीक्षा सुबह 10 बजे से और कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। CISCE ने कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 2 परीक्षा के शेड्यूल को जारी करते हुए बताया कि प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए उम्मीदवारों को 10 अतिरिक्त मिनट दिया जाएगा।