student

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने दिसंबर 2021 सेशन में CS फाउंडेशन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जारी कर दिया है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

https://admitcardbuilder2.azurewebsites.net/app/E2231K7D398/

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu या smash.icsi.edu पर जाएं।
  • इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी।
  • होम पेज पर ‘Latest @ICSI’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इस पेज पर व्हॉट्स न्यू सेक्शन में ‘E-Admit Card for CS Foundation Programme December,2021 Examination’ लिंक पर क्लिक करें।
  • “अब फिर एक नई विंडो खुलेगी। उम्मीदवारों को अपनी क्रेंडिशयल्स जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करना होगा।
  • एडमिट कार्ड अब स्क्रीन पर दिखाई देगा। अभ्यर्थी उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
  • इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें।

यह परीक्षा 3 और 4 जनवरी 2022 को रिमोट प्रॉक्टरिंग मोड में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड में परीक्षा का नाम, फोटो, रजिस्ट्रेशन नंबर, तिथि और समय शामिल होगा। इसे ध्यान से चेक करें। इसके अलावा उम्मीदवारों को परीक्षा में कोई संदेह हो, तो वे टेलिफोन नंबर 0120-452200 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही तकनीकी प्रश्नों से संबंधित मामले में हेल्पनाइन नंबर 953850031 पर संपर्क कर सकते हैं।