Kalash Gupta

इंजीनियरिंग के लिए सबसे बड़े संस्थान में से एक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi) ने एक और उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, IIT दिल्ली में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के छात्र कलश गुप्ता (Kalash Gupta) को वैश्विक कोडिंग प्रतियोगिता (Global Coding Competition), टीसीएस कोडवीटा (TCS CodeVita), सीजन 10 का विजेता घोषित किया गया है। गुप्ता को IIT Delhi के निदेशक रंगन बनर्जी (Rangan Banerjee) ने सम्मानित किया।

IIT दिल्ली में तीसरे वर्ष के कंप्यूटर विज्ञान के छात्र कलश को $10,000 की पुरस्कार राशि के साथ प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड्स बेस्ट कोडर’ का खिताब मिला है। उन्होंने 87 देशों के 1 लाख से अधिक प्रतियोगियों को हराकर ये ख़िताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता के पहले उपविजेता चिली और दूसरे उपविजेता ताइवान से हैं। पहले और दूसरे उपविजेता को उनके प्रयासों के लिए क्रमशः $7,000 और $3,000 प्राप्त हुए। तीसरे स्थान का फिनिशर चेक गणराज्य से है जिसे TCS द्वारा मान्यता दी गई थी और उन्होंने $1000 का पुरस्कार जीता है। सूत्रों के मुताबिक, कोडवीटा प्रतियोगिता के चार विजेताओं में से प्रत्येक को TCS के रिसर्च एंड इनोवेशन ग्रुप में इंटर्नशिप की पेशकश की जाएगी।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) हर साल वैश्विक प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाती है। यह कोडविटा प्रतियोगिता गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी कोडिंग प्रतियोगिता है। कोडविटा एक खेल के रूप में प्रोग्रामिंग को बढ़ावा देता है और प्रतिभागियों को एक-दूसरे के खिलाफ अपने कौशल का इस्तेमाल करने और वास्तविक जीवन की दिलचस्प चुनौतियों को हल करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Join Telegram

Join Whatsapp