iit jammu

अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जम्मू और कश्मीर में एक नया सूरज उगा है। दरअसल, आज गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने Indian Institute of Technology (IIT) Jammu के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने परमानेंट कैंपस के अंतिम चरण 1सी के निर्माण की आधारशिला भी रखी। अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, डॉ जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी थे।

अमित शाह ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “शिक्षा किसी भी समाज व क्षेत्र की समृद्धि व विकास का मूल आधार है। इसी दिशा में आज जम्मू में IIT के नए कैंपस का उद्घाटन किया। नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद J&K के युवाओं की शिक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, IIT का ये नया कैंपस हमारे इसी संकल्प को दर्शाता है।”

IIT Jammu को ₹210 करोड़ की लागत से बनाया गया है, जिसमें Phase 1A और 1B शामिल है। इसमें छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के साथ-साथ छात्रावास, व्यायामशाला, इनडोर खेल जैसी सभी सुविधाएं हैं। Phase 1C को 700.19 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से विकसित किए जाने का अनुमान है। अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। IIT Jammu के नए परिसर का उद्घाटन करने के बाद अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करने भगवती नगर इलाके में पहुंचे।