IIT Kanpur

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर को सबसे बड़ा डोनेशन मिला है। यह डोनेशन IIT-कानपुर के पूर्व छात्र ने दिया है, जो की 100 करोड़ रुपये की राशि है। देश की सबसे एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiaGo) के को-फाउंडर राकेश गंगवाल (Rakesh Gangwal) ने ये डोनेशन दिया है, जो की खुद इस संस्थान के छात्र रह चुके हैं। इस संस्थान को अब तक किसी पूर्व छात्र से दान में मिली यह सबसे ज्यादा रकम है।

यह राशि संस्थान में बन रहे “स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी” के निर्माण में मदद के लिए दी गई है। यह स्कूल आईआईटी-कानपुर के परिसर में ही स्थापित की जाएगी। प्रस्तावित स्कूल का नाम “गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी” (Gangwal School of Medical Sciences and Technology) रखा जाएगा। इस समझौते पर आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर (Abhay Karandikar) और राकेश गंगवाल के बीच हस्ताक्षर किए गए।

यह संस्थान के इतिहास में सबसे बड़ा डोनेशन है, साथ ही यह देश में किसी संस्थान को दिया जाने वाला सबसे बड़ा निजी व्यक्तिगत डोनेशन है। अब आईआईटी में इंजीनियरिंग के साथ मेडिकल की भी पढ़ाई होगी। इस तहत संस्थान में 500 बेड का मल्टी सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल भी खुलेगा। बता दें की गंगवाल ने आईआईटी कानपुर से साल 1975 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था।

Join Telegram

Whatsapp