भारतीय तटरक्षक बल ने असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए राजपत्रित अधिकारी) के पदों पर भर्ती (Indian Coast Guard AC Recruitment 2022) के लिए आवेदन आमंत्रित किया हैं।
पदों का विवरण
65 पद
पदों का विवरण
असिस्टेंट कमांडेंट सहित कई पद
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्ररंभिक तिथि – 18 फरवरी 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2022
आयु सीमा
उम्मीदवारों का जन्म 01 जुलाई 1998 के बाद और 30 जून 2002 से पहले हुआ हो।
योग्यता
जनरल ड्यूटी जीडी/पायलट/नेविगेटर/महिला एसएसए – उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही 10+2 स्तर की परीक्षा या समकक्ष तक एक विषय के रूप में मैथ्स, फिजिक्स हो।
कमर्शियल पायलट सीपीएल एसएसए – उम्मीदवारों के पास फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं या समकक्ष होना चाहिए। हर विषय में न्यूनतम 55% अंक हो। साथ ही महानिदेशक नागरिक उड्डयन द्वारा जारी / मान्य वर्तमान कमर्शियल पायलट लाइसेंस जरूरी।
टेक्निकल मैकेनिकल – नेवल आर्किटेक्चर या मैकेनिकल या मरीन या ऑटोमोटिव या इंडस्ट्रियल और प्रोडक्शन या मेटलर्जी या डिजाइन या एयरोनॉटिकल या एयरोस्पेस में न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।
टेक्निकल इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स – उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या पावर इंजीनियरिंग या पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।