job

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेंनिंग यानी NCERT में प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 292 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए उम्मीदवार NCERT की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बता दें कि इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की आखरी तारीख 28 अक्टूबर है।

पदों का विवरण

प्रोफेसर : 40 पद
एसोसिएट प्रोफेसर : 97 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर : 155 पद

योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट-ग्रेजुएशन, पीएचडी डिग्री के साथ ही काम करने का पुराना अनुभव होना जरुरी है।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग : 1000 रुपये
महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग : नि:शुल्क

चयन प्रक्रिया

292 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद टॉप उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। वहीं इंटरव्यू में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।

वेतन

भर्ती प्रक्रिया में प्रोफेसर के पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर बेसिक पे 1,44.200 रुपए मिलेगी। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर सैलरी बेसिक पे 1,31,400 रुपए है। जबकि, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 57,700 रुपए सैलरी तय हुई है। इसके साथ ही सभी पदों पर तय किए गए भत्तों का लाभ भी मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे वैकेंसी के सेक्शन में जाएं।
फिर सबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करते ही एक नए पेज खुलेगा।
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर लॉगिन करें।
सभी जानकारियों को दर्ज कर आवेदन पत्र भरें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

Official Notification

आवेदन का Direct Link

Join Telegram

Join Whatsapp