job

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 1968 पदों पर भर्ती के लिए नोफिकेशन जारी किया है।

पदों की संख्या

1968 पद

पदों का विवरण

ट्रेड अपरेंटिस – परिचारक ऑपरेटर (रासायनिक संयंत्र) अनुशासन – रासायनिक
ट्रेड अपरेंटिस (फिटर) अनुशासन – मैकेनिक
ट्रेड अपरेंटिस (बॉयलर) अनुशासन – मैकेनिकल
तकनीशियन अपरेंटिस अनुशासन – रासायनिक
तकनीशियन अपरेंटिस अनुशासन – यांत्रिक
तकनीशियन अपरेंटिस अनुशासन – इलेक्ट्रिकल
तकनीशियन अपरेंटिस अनुशासन इंस्ट्रुमेंटेशन
ट्रेड अपरेंटिस सचिवीय सहायता
ट्रेड अपरेंटिस अकाउंटेंट
ट्रेड अपरेंटिसडाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अपरेंटिस)
ट्रेड अपरेंटिसडाटा एंट्री ऑपरेटर (कौशल प्रमाणपत्र धारक)

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की तारीख – 22-10-2021

आवेदन करने की आखिरी तारीख – 12-11-2021

आयु सीमा

आयु 18 से 24 वर्षा ।

योग्यता

अलग-अलग पद के लिए योग्यता अलग-अलग है, ( लेकिन मैट्रिक, 12वीं, बीए, बीएससी, बीकॉम और डिप्लोमा पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं) विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

पोस्टिंग एरिया

आईओसीएल की इस भर्ती के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, गुजराज, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में नियुक्तियां दी जएंगी।

कैसे करे आवेदन

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

आधिकारिक वेबसाइट

www.iocl.com

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

https://iocl.com/admin/img/Apprenticeships/Files/e803e3b4578e40e4ae890585d7e9e457.pdf

रजिस्ट्रेशन लिंक

https://www.iocrefrecruit.in/iocrefrecruit/main_special_oct21.aspx

विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।