IIT कॉलेजों में दाखिले के लिए पहले JEE Mains और फिर JEE Advanced की परीक्षा से गुज़रा होता है। दोनों परीक्षाओं को क्वालीफाई करने वाले बच्चों का ही IIT के संस्थानों में दाखिला होता है। बच्चे हर साल लाखों की संख्या में इस परीक्षा में बैठते हैं। लेकिन परीक्षा पास कर कुछ हज़ार की संख्या में चुनिंदा बच्चों का ही दाखिला IIT संस्थानों में होता है। कोरोना की वजह से इस साल दाखिले में थोड़ी देरी हुई है। लेकिन अब दाखिले में देरी न हो इसीलिए JEE Advanced के परीक्षा परिणाम उसके ऑफिसियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिया गया है। 23 IIT संस्थानों में दाखिला लेने के लिए बच्चे अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं।
परीक्षार्थी jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रोल नंबर (Roll No.), फोन नंबर (Phone No.) और जन्मतिथि (DoB) डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। संस्थान ने JEE Advanced रिजल्ट के साथ-साथ JEE Advanced Final Answer-Key भी जारी कर दिया है। प्रोविजनल आंसर-की पर स्टूडेंट्स द्वारा जताई गई आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर-की जारी कर दी गयी है। JEE Advanced रिजल्ट Final Answer-Key पर आधारित बनाया गया है।
Direct Link For JEE Advanced Result
Direct Link For JEE Advanced Final Answer-Key
शैक्षणिक वर्ष (Academic Year) 2021-22 के लिए 114 संस्थानों में Admission के लिए जवॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (Joint Seat Allocation Authority/JoSSA) ने दिशानिर्देश जारी कर दिया है। संस्थानों में 23 IIT, 31 NIT, IIEST Shibpur, 26 IIIT और 29 अन्य-सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (Other-Government Funded Technical Institute) हैं।
JoSAA के अनुसार रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग (Registration and Choice Filling) की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी।