Home Education JIPMER Recruitment 2022: नर्सिंग ऑफिसर सहित 139 पदों पर निकली भर्ती, जाने...

JIPMER Recruitment 2022: नर्सिंग ऑफिसर सहित 139 पदों पर निकली भर्ती, जाने डिटेल्स

स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाले जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ड ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में नर्सिंग ऑफिसर, एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी), एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियो डायग्नोसिस) व रेसपायरेटरी लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। नर्सिंग ऑफिसर के 128, एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी) के 3, एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियो डायग्नोसिस) के 6 और रेसपायरेटरी लैब टेक्नीशियन के 2 पद हैं। उम्मीदवार जिपमर के ऑफिसियल वेनसिटे www.jipmer.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2022 है।
सभी पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 4 सितंबर 2022 को होगा।
इसके एडमिट कार्ड 25 अगस्त को जारी कर दिए जाएंगे।

पदों का विवरण व योग्यता

नर्सिंग ऑफिसर
बीएससी नर्सिंग ऑनर्स/ बीएससी नर्सिंग एवं स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन
या
जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा एवं स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन एवं दो साल का अनुभव।
वेतन – 44,900/- पे लेवल – 7
अधिकतम आयु सीमा- 35 वर्ष।

एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी) – रेडियो टेक्नोलॉजी में बीएससी या रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी में बीएससी एवं
2 साल के अनुभव के साथ AERB e-LORA रजिस्ट्रेशन
वेतन – 35400/- पे लेवल- 6
अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष।

एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियो डायग्नोसिस) – बीएससी इन रेडियोथेरेपी / मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी एवं दो साल का अनुभव।
वेतन – 35400/- लेवल 6
अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष।

रेसपायरेटरी लैब टेक्नीशियन – बीएससी (एमएलटी) डिग्री। सॉफ्टवेयर हैंडलिंग में एक साल की ट्रेनिंग।
वेतन – 29,200- लेवल 5
अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष।

सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट। एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी), एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियो डायग्नोसिस) और रेसपायरेटरी लैब टेक्नीशियन के पद के लिए कोई स्किल टेस्ट नहीं होगा।

आवेदन शुल्क

जनरल व ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी – 1500 रुपये
एससी एसटी – 1200 रुपये
दिव्यांग – कोई फीस नहीं

Official Notification

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version