बिहार के युवा अक्सर रोजगार को लेकर अवसर की तलाश करते रहते हैं। इधर, महागठबंधन की सरकार के आने के बाद से सरकार के कई विभागों के द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं। और अब बिहार के गया जिले में Job Fair यानि रोजगार मेला लगने जा रहा है। जो 22 नवंबर 2022 को बिहार के गया जिले में लगने जा रहा है।
अगरआप 10वीं पास हैं और रोजगार (Job) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए गया में लगने वाला रोजगार मेला किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के द्वारा 22 नवंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले तथा जिले के बाहर के अभ्यर्थी जिनकी आयु 21-40 वर्ष है और मैट्रिक पास है, वैसे अभ्यर्थी इस मेले में आकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि इस मेले का मेले का आयोजन प्रादेशिक नियोजनालय, गया में आयोजित की जा रही है। 22 नवंबर को आयोजित होने वाले इस रोजगार मेला में राजरय सेकुरेक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सेक्युरीटी गार्ड के कुल 150 पदों पर नियुक्त किया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसमें 100 अभ्यर्थियों का चयन होना है। चयनित अभ्यर्थियों को 12,500 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। जिसमें पीएफ तथा इएसआइसी की भी सुविधा दी जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन होने के बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल में काम करने को मौका मिलेगा।
नियोजन पदाधिकारी श्रीमति स्नेहा सृजन ने बताया कि गया के केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय में 22 नवंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा और शाम 4 बजे खत्म हो जाएगी। उम्मीदवारों को बिहार से बाहर काम करने का मौका मिलेगा।
इसके साथ ही इस मेले में आये अभ्यर्थी जो रोजगार पाना चाहते हैं, वह जरुरी डाक्यूमेंट्स लेकर निर्धारित समय से पहले पहुंच जाएं। रोजगार के तलाश में इच्छुक उम्मीदवार अपडेटेड सीवी तथा इंटर के कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स, तथा 4 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर रोजगार मेला में आएं। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए, शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम मैट्रिक पास होना अनिवार्य है।