job

गृह मंत्रालय के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सेक्रेटरी, मैनेजर, सेक्शन ऑफिसर, प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट इंजीनियर और सीनियर अकाउंटेंट सहित कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, विभाग ने ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ पदों पर भर्ती निकाली हैं। ये भर्तियां लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (LPAI) सेक्रेटेरिएट, नई दिल्ली और इंटीग्रेडेट चेक पोस्ट्स (ICPs) के लिए की जाएंगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

पदों के लिए उम्मीदवार 24 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि, जो उम्मीदवार वैकेंसी सर्कुलर 11 जनवरी 2022 के लिए पहले ही आवेदन कर चुके है, उन्हें भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना होगा।

पदों की संख्या

49 पद

पदों का विवरण

लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (LPAI) सेक्रेटेरिएट, नई दिल्ली – 15 पद
इंटीग्रेडेट चेक पोस्ट्स (ICPs) – 34 पद

योग्यता

ग्रुप बी और सी पदों के लिए उम्मीदवारों काे कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले एडवांस कॉपी डाक द्वारा तय पते पर भेजना होगा।
साथ ही इस ई-मेल एड्रेस usgaadnm@lpai.goy.in पर मेल भी करना होगा।
पात्र अधिकारियों के आवेदन जिनकी सेवाओं को तुरंत बख्शा जा सकता है, वे पांच साल की एसीआर / एपीएआर की वेरिफाइड कॉपियों के साथ अवर सचिव (स्थापना), भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण, तल लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110003 तक भेज सकते हैं।

Official Notification – Direct Link

आवेदन का Direct Link

Join Telegram

Join Whatsapp