जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के पदों पर 1395 वैकेंसी निकाली हैं। JKSSB पंचायत सचिव भर्ती 2022 के लिए 6 जुलाई तक विभाग के ओफ्फ्सिअल वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा का सिलेबस बाद में जारी होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की आखरी तारीख 6 जुलाई है।
योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
आयु सीमा
ओएम – 40 वर्ष
एससी – 43 वर्ष
एसटी – 43 वर्ष
आरबीए – 43 वर्ष
एएलसी/आईबी – 43 वर्ष
ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) – 43 वर्ष
पीएसपी (पहाड़ी भाषी लोग) – 43 वर्ष
(आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी।)
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे। प्रश्न केवल इंग्लिश भाषा में आएंगे। लिखित परीक्षा जो मार्क्स आएंगे, उसी आधार पर मेरिट बनाई जाएगी।
वेतन
लेवल-2 (19900- 63200) रुपये
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए- 400 रुपये
सामान्य श्रेणी व अन्य कैटेगरी के लिए – 500 रुपये
फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।