students

झारखंड लोक सेवा आयोग ने JPSC संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 (JPSC Combined Civil Services Main Exam 2021) की तिथि अपने आधिकारिक वेबसाइट http://jpsc.gov.in/ पर जारी कर दी है। जारी नोटिस के अनुसार परीक्षा 28 जनवरी से 30 जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन

http://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_01_21_dated_20_12_2021.pdf

ऐसे देखें नोटिस

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
  • “Combined Civil Services Main Exam 2021” लिंक पर जाएं।
  • एक नई PDF फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तारीखों को चेक कर सकेंगे।
  • नोटिस डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

मुख्य परीक्षा में विभिन्न सेवाओं और पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित और इंटरव्यू शामिल हैं। मुख्य परीक्षा में 950 अंक होंगे और साक्षात्कार परीक्षा में 100 अंक शामिल होंगे। लिखित परीक्षा में 6 पेपर शामिल होंगे और इंटरव्यू परीक्षा के लिए चयन सूची पेपर II से VI विषय में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार किए जाएंगे, जिसमें निर्धारित न्यूनतम योग्यता अंक यानी पेपर I में 30 और कुल मिलाकर न्यूनतम योग्यता अंक होंगे।