job

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ), झारखंड रांची के तहत प्रयोगशाला सहायक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जेएसएससी की इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि जेएसएससी जेएलएसीई 2022 प्रतियोगित परीक्षा के लिए विभाग में कुल 690 पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। जेएसएससी की इस भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 29 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 28 सितंबर 2022
परीक्षा शुल्क भुगतान और आवेदन प्रिंट आउट लेने की लास्ट डेट – 29-09-2022 से 02-10-2022 तक।

आयु सीमा

21 से 35 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट भी मिलेगी।

वेतन

पे लेवल- 6 के अनुसार 35,400/- 1,12,400/ रुपए प्रतिमाह।

आवेदन शुल्क

100 रुपए। एससी-एसटी के लिए 50 रुपए।

योग्यता

राज्य सरकार या केंद्र सरकार या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्स संस्थान से भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान में से किन्हीं दो विषयों से 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को सलाह कि आवेदन योग्यता, आरक्षण व अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन व आवेदन विवरणिका को डाउनलोड कर लें और उसे ध्यान से पढ़ें।
आवेदन से पहले अभ्यर्थी अपनी फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन्ड प्रतियां अपने पास रखें।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाएं।
Online Application for JLACE-2022 के लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन शुरू करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने पर फिर से लॉगिन करें और Save and Continue करने के बाद जरूरी सूचनाएं भर कर सबमिट कर दें।

Official Notification

Join Telegram

Join Whatsapp