2 मई से शुरू हुई पटना विश्वविद्यालय में नए एकेडमिक सेशन 2022-23 की नामांकन प्रक्रिया अब खत्म होने वाली है। क्योंकि नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2022 है। जो छात्र पटना यूनिवर्सिटी में नामांकन लेना चाहते है। वह जल्द ही अपना आवेदन प्रक्रिया पूरा कर ले। बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में सीबीएसई की 10+ 2 स्तरीय परीक्षा को ध्यान में रखते हुए स्नातक स्तर पर नामांकन हेतु आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 4 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दी गई थी।
बता दें कि इसी के साथ ही प्रवेश परीक्षा की तिथि में भी बदलाव किया गया है। नियमित कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट 9 जुलाई और व्यवसायिक कोर्स और सेल्फ फाइनेंस के लिए 12 जुलाई तय की गई है।
आपको ये भी बता दें कि, पटना विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में कुल 4,796 सीटों पर नामांकन होगा। बीए, बीएससी और बीकॉम के सामान्य पाठ्यक्रमों को मिलाकर पीयू के विभिन्न कॉलेजों में कुल 3256 सीटें पिछले साल तक थी। लेकिन शिक्षा विभाग ने 515 सीटों की बढ़ोतरी की। इसमें पटना कॉलेज में सामान्य पाठ्यक्रमों की 600 सीटों को बढ़ाकर 780, पटना सायंस कॉलेज की 600 सीटों को बढ़ाकर 660, पटना वीमेंस कॉलेज में 260 और कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्रॉफ्ट में 15 सीटों की बढ़ोतरी की गई।
ऐसे करें आवेदन
- पटना यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है।
- आवेदन पूरा हो जाने के बाद सभी प्रासंगिक मार्कशीट, हस्ताक्षर और पासपोर्ट आकार फोटो अपलोड करने होंगे।
- इसके साथ ही अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी डाल दें।
- फोटो की साइज 75 KB से अधिक का नहीं होना चाहिए।
- साथ ही फोटो के नीचे हस्ताक्षर जरूर करें।
- आवेदन शुल्क जमाकर अपना नामांकन समाप्त करे।