Home Education NEET UG Counseling: MCC ने जारी किया शेड्यूल, इस तरह होगी छात्रों...

NEET UG Counseling: MCC ने जारी किया शेड्यूल, इस तरह होगी छात्रों की काउंसिलिंग

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) ने लम्बे इंतजार के बाद 13 जनवरी की देर रात NEET UG काउंसिलिंग 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया। यह काउंसिलिंग 3 चरणों में पूरी की जायेगी। जारी शेड्यूल के अनुसार 1st काउंसिलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 से 24 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान स्टूडेंट्स मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की अपनी च्वाइस को भर सकेंगे।

काउंसिलिंग के दौरान छात्रों को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा। भुगतान ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा किया जायेगा। जिसके तहत छात्र डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से फ़ीस का भुगतान कर सकते हैं। बता दें कि 24 जनवरी को च्वाइस लॉकिंग जाएगी। फिर 27 से 28 जनवरी को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस होगा। चयनित छात्रों को 29 जनवरी को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा।

यह पूरी प्रक्रिया MCC की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन ही होगा। छात्रों को 30 जनवरी से 4 फरवरी तक आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग कर एडमिशन ले लेना होगा। देश में MBBS और समकक्ष सीटों पर इसके तहत एडमिशन ले सकते हैं।

MBBS, BDS, BSC नर्सिंग, NEET के 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा, डीम्ड व सेंट्रल यूनिवर्सिटी की 100 प्रतिशत सीटों, ESI, AFMS की सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी।

NEET UG Counseling Notification

2nd राउंड की काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रक्रिया 9 से 14 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान छात्रों को फिर से च्वाइस भरना होगा। 14 फरवरी को च्वाइस लॉकिंग, 17 से 18 फरवरी तक सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया चलेगी। चयनित छात्रों को 19 फरवरी को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा। छात्रों को 20 से 26 फरवरी के मध्य आवंटित कॉलेज में दस्तावेजों और फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी।

3रद राउंड (मॉपअप राउंड) की काउंसिलिंग प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू होगी और 19 मार्च तक चलेगी। मॉपअप के लिए 2 से 7 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवाना हेगा। च्वाइस व लॉकिंग 3 से 7 मार्च तक कर सकते हैं।

वेरिफिकेशन इंटर्नल स्तर पर 8 से 9 मार्च तक, सीट आवंटन की प्रक्रिया 10 से 11 मार्च तक और रिजल्ट 12 मार्च को जारी होगा। इसमें शामिल छात्रों को आवंटित संस्थानों में 13 से 19 तक दाखिला लेना होगा।

मॉपअप राउंड के बाद भी सीटें बची रह जाती हैं तो स्ट्रे वेकेंसी राउंड के तहत सीटें भरी जायेंगी। इसके लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होगी। रिजल्ट 22 मार्च को जारी किया जायेगा। और एडमिशन 23 से 26 मार्च तक होगा।

विस्तृत जानकारी के लिए MCC का ऑफिसियल वेबसाइट देखें।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version