jobs

बिहार में सरकारी विभागों में नौकरी करने का अपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (DLRS) ने विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इस अभियान के माध्यम से एएसओ, कानूनगो, अमीन एवं क्लर्क के 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट online.bih.nic.in पर जाकर 16 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई है।
आवेदन की आखरी तारीख 16 नवंबर है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के तहत कुल 10,101 भर्ती की जानी है।

रिक्त पदों का विवरण

एएसओ – 355
कानूनगो – 758
अमीन – 8244
क्लर्क – 744

वेतन

एएसओ पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 59,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा. वहीं कानूनगो के लिए 36,000, अमीन के लिए 31,000 और क्लर्क के लिए 25,000 रुपये मानदेय निर्धारित है।

योग्यता

एएससओ – सिविल इंजीनिरिंग में ग्रेजुएशन के साथ 2 वर्ष का कार्य अनुभव
कानूनगो व अमीन – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा साथ ही कानूनगों के लिए 2 वर्ष का कार्य अनुभव
क्लर्क – ग्रेजुएशन

आयु सीमा

एएसओ – 21 से 37 वर्ष
कानूनगो व अमीन – 18 से 37 वर्ष
क्लर्क – 21 से 40 वर्ष

Official Notification

Join Telegram

Join Whatsapp