इन दिनों बिहार में कई विभागों के अंतर्गत नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। इसी कर्म में आज, 16 नवंबर को फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) नियुक्तृ पत्र बांट रहे हैं। और आज बांटा जा रहा यह नियुक्ति पत्र गांधी मैदान में बांटा जा रहा है। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार 10 हजार 459 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे।
इसमें 8246 सिपाही और 2213 अवर निरीक्षक शामिल हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एक अलावा डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy CM Tejashwi Prasad Yadav) भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि इस साल अंतिम जुलाई में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई थी। और इन नवनियुक्त पुलिसकर्मियों का चरित्र सत्यापन और मेडिकल जांच पूरा कर लिया गया है।
इस नियुक्ति पत्र के बंट जाने के बाद राज्य में पुलिसकर्मियों की संख्या एक लाख के पार चली जायेगी। बता दें कि बिहार पुलिस में नियमित नियुक्ति के अलावा संविदा के आधार पर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की भी नियुक्ति की जा रही है। संविदा के आधार पर 140 पुलिस पदाधिकारियों का चयन हो चुका है।
बीते सोमवार, 14 नवंबर को सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में जल संसाधन विभाग में 1006 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया था। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमारी सरकार पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार है। जिसे उन्होंने वादा करते हुए हर हाल में पूरा करने को कहा है। उन्होंने कहा का वादे के मुताबिक, जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख पदों पर बहाली होगी।
इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि आज बांटे जा रहे नियुक्ति पत्र से पहले पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में खुले मन से कर्पूरी ठाकुर ने मुख्यमंत्री रहते हुए नियुक्ति पत्र वितरण किया था। इसके बाद अब सीएम नीतीश कुमार इस इतिहास को एक बार फिर से दोहरा रहे हैं। बता दे कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है उसके बाद से लगातार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण हो रहा है।