यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट (UP SI Result ) जारी करने की मांग को लेकर आज सुबह से ही अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त आंदोलन छेड़ा हुआ है। ट्विटर पर हैश टैग #DECLAREUPSIRESULT ट्रेंड कर रहा है। दोपहर 12 बजे तक करीब 10 लाख ट्वीट हो चुके हैं।
ट्विटर पर अभ्यर्थी लगातार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम ऑफिस, यूपी पुलिस और यूपी पुलिस डीजीपी को टैग करते हुए हैश टैग #declareupsiresult2021 #DECLAREUPSIRESULT #Declareupsiresults के साथ ट्विट कर रहे हैं। उनका कहना है कि चुनाव परिणाम वोट डलने के दो दिन बाद ही जारी कर दिए जाते हैं। लेकिन उनके परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए जाते। उनका कहना है कि रिजल्ट के मुताबिक ही वह भविष्य की योजनाएं बना पाएंगे। उनकी उम्र ज्यादा होती जा रही है।
सीएम योगी ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि राज्य के युवाओं को 100 दिन में 10 हजार नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने यह निर्देश समस्त चयन आयोगों, बोर्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक में दिए। इस बैठक में यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) , उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समेत विभिन्न सरकारी भर्ती एजेंसियों के अध्यक्ष मौजूद थे। अब उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। मालूम हो कि एसआई के 9534 पदों रप भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक तक किया गया था।