भीषण गर्मी के देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 6000 पदों के लिए चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) को बीच में ही स्थगित करने का फैसला लिया है। जबलपुर जिले में हो रहे फिजिकल टेस्ट के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत के बाद यह फैसला आया है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि एमपी पुलिस में कांस्टेबल के पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा को 2 जून 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।
अब उनका फिजिकल टेस्ट 6 जून से होगा। लेकिन उसकी सूचना उन्हें अलग से दी जाएगी। 3 जून 2022 से 5 जून 2022 तक होने वाली परीक्षा यथावत रहेगी। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि सिवनी के रहने वाले 22 साल के नरेंद्र कुमार गौतम की 800 मीटर की दौड़ के बाद तबीयत खराब हो गई थी। वे दौड़ पूरी करने के बाद वहीं लेट गये थे, जिसके बाद वे उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। अस्तपाल में इलाज के दौरान ज्यादा तबीयत खराब होने से नरेंद्र की मृत्यु हो गई थी।