मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से ग्रुप-II और सब-ग्रुप-III के तहत 370 पदों पर भर्तियां आयोजित की जा रही हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट और अन्य समकक्ष डायरेक्ट और बैकलॉग पदों पर भर्ती होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 21 नवंबर 2022 से 5 दिसंबर तक अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं।
आयु सीमा
इसके अलावा अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूमतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए, जबकि आरक्षित श्रेणी के सभी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दिए जाने का प्रावधान है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये की आवेदन शुल्क रखा गया है।
योग्यता
- भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान विषय (भौतिक विज्ञान विषय आवश्यक) के साथ स्नातक अथवा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होना आवश्यक है।
- इसके साथ ही आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को राज्य की क्षेत्रीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- इसके साथ ही निरिक्षक नापतौल के पद पर नियुक्ति किए जाने वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति से पहले विधिक माप विज्ञान संस्थान रांची भेजा जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर जाकर ऑनलाइन फार्म वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प का चुनाव करते ही एक नई विंड़ों खुल जाएगी।
- जहां उम्मीदवारों को अपनी प्रोफाइल तैयार करने के बाद संबंधित भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी।
- इस बारे में अधिक जानकारी के लिए peb.mp.gov.in पर विजिट करें।
चयन प्रक्रिया
- MPESB के द्वारा आयोजित की जा रही इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा 10 फरवरी 2023 को दो पालियों में आयोजित की जानी है।
- पहली पाली की शुरुआत सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा।
- परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, उज्जैन, नीमच, सागर और सीढ़ी आदि शहरों में किया जाएगा।