driver

मध्य प्रदेश राज्य के जिला और सत्र न्यायालयों में ग्रुप डी कर्मचारियों की सीधी भर्ती के लिए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) ने विज्ञापन जारी किया है। विज्ञापन के अनुसार ग्रुप डी में वाहन चालक, भृत्य/चौकीदार/जलवाहक, माली और स्वीपर के पदों पर कलेक्टर रेट/आकस्मिता निधी से वेतनभोगी कर्मचारीयों के रूप में नियुक्ति की जानी है।

पदों की संख्या

708 पद

पदों का विवरण

ड्राइवर – 69 पद

भृत्य/चौकीदार/जलवाहक – 475 पद

माली – 51 पद

स्वीपर – 113 पद

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 09 नवंबर 2021

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 24 दिसम्बर 2021

आयु सीमा

18 से 40 वर्ष।

योग्यता

वाहन चालक प्रवर्ग के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। लाइट मोटर व्हीकल चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होना चाहिए। अन्य सभी विज्ञापित ग्रुप डी पदों के लिए उम्मीदवारों को 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

कैसे करे आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
जिसके बाद आप रिक्रूटमेंट-रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
जहां आवेदन वाले लिंक पर कल्क करना है।
आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
फिर लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

आवेदन शुल्क

जेनरल / अदर स्टेट – 216.70/-

SC / ST / OBC – 116.70/-

आधिकारिक वेबसाइट

https://mphc.gov.in/recruitment-result

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।