Home College इस दिन से शुरू होगी NEET PG Counselling

इस दिन से शुरू होगी NEET PG Counselling

मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling) की प्रक्र‍िया 12 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगी। यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद किया गया है। यह काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने से पोस्‍ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले का इंतजार कर रहे कई डॉक्टरों को राहत मिलेगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “रेसीडेंट डॉक्टरस को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद MCC द्वारा NEET-PG काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है। इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मज़बूती मिलेगी। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं।”

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर एक अहम फैसला सुनाया था, जिसमें OBC के लिए 27 प्रतिशत और EWS श्रेणियों के लिए 10 केटेगरी आरक्षण को मंजूरी दी गयी थी। जनवरी और अप्रैल में दो बार रिशेड्यूल किए जाने के बाद, 11 सितंबर 2021 को NEET-PG परीक्षा आयोजित की गई थी।

https://www.chaukasbharat.com/national/now-every-year-on-26th-december-veer-bal-diwas-will-be-celebrated/

Exit mobile version