Bihar-PET

केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) चरण की परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया है। यह परीक्षा 24 फरवरी 2022 से शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाईस्कूल), गर्दनीबाग, पटना में आयोजित की जाएगी। नए शेड्यूल के मुताबिक 24 फरवरी से 11 मार्च 2022 तक की परीक्षा कार्यक्रम पहले की तरह ही रहेगी। 28 जनवरी से 22 फरवरी तक की PET परीक्षा का आयोजन अब 15 मार्च से 8 अप्रैल के बीच होगा। इन अभ्यर्थियों के पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड ही मान्य रहेंगे।

पहले पीईटी का आयोजन 28 जनवरी 2022 से 04 फरवरी तक होना था लेकिन कोरोना के चलते इन्हें टाल दिया गया था। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 8415 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा और पीईटी/पीएसटी के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि पर सभी अभ्यर्थी निर्दिष्ट समय पर अपने प्रवेश-पत्र तथा निम्नांकित मूल प्रमाण-पत्रों तथा उनकी एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

Official Notification

Join Telegram

Join Whatsapp