नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने UG, PG के कोर्सेज प्रवेश परीक्षा के लिए परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 6 फरवरी को डिजाइन एंट्रेंस परीक्षा 2022 दी है, वह NIFT की ऑफिसियल वेबसाइट nift.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आपको बता दें कि, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार 2 से 5 अप्रैल, 2022 तक बैचलर ऑफ डिजाइन (B.Des) कोर्सेज की सिचुएशन परीक्षा (Situation Test) में शामिल होंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 11 मार्च तक niftadmissions.in पर लॉग इन करना होगा और अपनी प्राथमिकताएं भरनी होंगी। और फिर एडमिट कार्ड 16 मार्च उपलब्ध होगा।
पीजी प्रोग्राम (MFM, M.Des और MFT) का ग्रुप डिस्कशन / पर्सनल इंटरव्यू (GD / PI) 7 से 26 अप्रैल, 2022 को “इंडियन सोशल इंस्टीट्यूट (ISI), लोधी रोड, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
ऐसे देखने अपना रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं।
- “Admission” वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना प्रोग्राम चुन, अपने ब्रांच को दर्ज करें।
- फिर “Submit” लिंक पर क्लिक करें।
- जिसके बाद रिजल्ट आपके सामने आएगा।
- इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सेव कर लें।