student

नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ ओपन स्‍कूलिंग, NIOS ने अक्तूबर-नवंबर में आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जारी कर दिया है।

रिजल्ट लिंक

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले उम्मीदवार एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in या results.nios.ac.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर Examination/Results के सेक्शन में जाएं।
  • अब आप एक नए पेज पर चले जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना इनरोलमेंट नंबर दर्ज करें।
  • अब कैप्चा दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने की स्क्रीन पर आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

एनआईओएस ने परीक्षा के परिणामों के साथ ही छात्र उत्तीर्णता के प्रतिशत को भी जारी कर दिया है। जिसके अनुसार दसवीं कक्षा का उत्तीर्णता प्रतिशत 57 फीसदी रहा। वहीं, बारहवीं कक्षा का उत्तीर्णता प्रतिशत 42.63 फीसदी रहा। बोर्ड ने यह भी बताया कि दसवीं की परीक्षा में 29 हजार छात्र शामिल हुए थे। वहीं, बारहवीं कक्षा में 34 हजार छात्र शामिल हुए थे।