DRDO

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO), सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने रोजगार समाचार पत्र (05 नवंबर 2022) में एडमिन और एलाइड CETPAM 10 (A & A) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। डीआरडीओ के ऑफिसियल वेबसाइट drdo.gov.in पर आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए जाएंगे। जिसके लिए लिंक 7 नवंबर 2022 को उपलब्ध होगा।

स्टेनोग्राफर ग्रेड- I, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO), स्टेनोग्राफर ग्रेड- II, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ‘A’, स्टोर असिस्टेंट ‘A’ सिक्योरिटी असिस्टेंट ‘A’ व्हीकल ऑपरेटर ‘A’, फायर इंजन ड्राइवर ‘A’ और फायरमैन के पद के लिए कुल 1061 रिक्तियों की घोषणा की गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां

DRDO CEPTAM 10 A & A ऑनलाइन आवेदन लिंक शुरू होने की तिथि- 7 नवंबर 2022
DRDO CEPTAM 10 A & A ऑनलाइन आवेदन लिंक की अंतिम तिथि- 7 दिसंबर 2022
DRDO CEPTAM 10 A&A परीक्षा तिथि- जल्द जारी की जाएगी।

रिक्त पदों का विवरण

स्टेनोग्राफर ग्रेड- I
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO)
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II
एडमिनिस्ट्रिव असिस्सेंट ‘ए’
स्टोर असिस्टेंट ‘ए’
सिक्योरिटी असिस्टेंट ‘ए’
व्हीकल ऑपरेटर ‘ए’
फायर इंजन ड्राइवर ‘ए’
फायरमैन लेवल 2

शैक्षणिक योग्यता

हर पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन शुल्क

सभी कैटेगरी के लिए 100 आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके ऑनलाइन किया जाना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

टियर 1 – कंप्यूटर आधारित टेस्ट
टियर 2 – ट्रेड/स्किल /फिजिकल फिटनेस और कैपेबिलिटी टेस्ट, जो भी लागू हो
टियर 3 – डिस्क्रिप्टिव के आधार पर

वेतन

स्टेनोग्राफर ग्रेड I- 35400 – 112400 रुपये
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO)- 35400 – 112400 रुपये
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II- 25500- 81100 रुपये
एडमिनिस्ट्रिव असिस्सेंट ‘ए’ लेवल 2 19900 – 63200 रुपये
स्टोर असिस्टेंट ‘ए’- 19900 – 63200 रुपये
सिक्योरिटी असिस्टेंट ‘ए’ – 19900 – 63200 रुपये
व्हीकल ऑपरेटर ‘ए’- 19900 – 63200 रुपये
फायर इंजन ड्राइवर ‘ए’- 19900 – 63200 रुपये
फायरमैन लेवल 2 -19900 – 63200 रुपये

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले DRDO की ऑफिसियल वेबसाइट drdo.gov.in. पक जाना होगा।
होम पेज पर “DRDO CEPTAM” लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद पद के लिए रजिस्टर करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
इसके बाद अब मांगी गई जानकारी भरें।
फिर आवेदन फीस का भुगतान करें।
फाइल सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म को रिवाइज कर सबमिट करें।
आप चाहें तो फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

Official Notification

Join Telegram

Join Whatsapp