Home Education UPSC CSE 2022: यूपीएससी सिविल सेवा प्री परीक्षा की तारीखों का ऐलान

UPSC CSE 2022: यूपीएससी सिविल सेवा प्री परीक्षा की तारीखों का ऐलान

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 (UPSC CSE Prelims Exam 2022) का आयोजन 5 जून को होने जा रहा है। पहली पाली में सुबह 9:20 पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। फिर दूसरी पाली में 2:20 पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। यूपीएससी ने उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वह फ्रिस्किंग के लिए समय रहते परीक्षा स्थल पर पहुंच जाये।

उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना है कि उन्हें उनके ही प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केंद्र के अलावा किसी अन्य परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों के पास मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, पेनड्राइव, स्मार्ट वॉच, कैमरा अथवा ब्लूटूथ आदि नहीं होने चाहिए।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के साथ भारतीय वन सेवा परीक्षा 2022 भी होगी। भारतीय वन सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉमन होगा। बता दें, सिविल सेवा परीक्षा 2022 के जरिए कुल 1011 पदों पर भरा जायेगा।

UPSC CSE Prelims Exam 2022Important Notice

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version