क्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआईएल) ने विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के 250 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
पदों की संख्या
250 पद
पदों का विवरण
नोग्राफर (अंग्रेजी) – 02
स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 01
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 04
हाउस कीपर (संस्था) – 03
आईसी टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टेनेंस- 17
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) – 02
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) – 01
बढ़ई – 14
प्लम्बर – 15
वायरमैन – 11
डीजल मैकेनिक – 11
पेंटर – 15
रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक – 16
फिटर – 26
टर्नर – 10
मशीनिस्ट – 11
इलेक्ट्रीशियन – 28
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 15
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 13
वेल्डर – 21
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक – 14
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 15 नवंबर 2021
आयु सीमा
14 से 24 वर्ष।
योग्यता
संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास
स्टाइपेंड
जिन्होंने आईटीआई का एक साल का कोर्स किया है – 7700/-
जिन्होंने आईटीआई का दो साल का कोर्स किया है – 8855/-
चयन प्रक्रिया
आईटीआई में प्राप्तांक के आधार पर।
कैसे करे आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।
आधिकारिक वेबसाइट
https://npcilcareers.co.in/MainSite/default.aspx
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://npcilcareers.co.in/TAPSTA2021/candidate/Default.aspx
रजिस्ट्रेशन लिंक
https://npcilcareers.co.in/TAPSTA2021/documents/information.aspx?info=HowToApply
विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।