Home Education सरकारी क्लर्क बनने का मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती

सरकारी क्लर्क बनने का मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती

सरकारी क्लर्क बनने का सपना देख रहे उम्मदवारों के लिए बेहतरीन मौका आया है। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने कुल 735 क्लर्क के पदों पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साल 2021 में 2,789 पदों के लिए PSSSB ने भर्तियां की थी। और इस बार क्लर्क की कुल 735 वैकेंसी निकले गए हैं। में से 704 वैकेंसी क्लर्क, 21 वैकेंसी क्लर्क (अकाउंट) और 10 वैकेंसी क्लर्क (आईटी) की हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

क्लर्क के इन पदों पर ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष हो। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के अनुसार किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता

PSSSB भर्ती अधिसूचना के अनुसार, क्लर्क पदों के लिए कम से कम ग्रेजुएट यानी स्नातक की डिग्री आवश्यक है। क्लर्क के अंतर्गत कुछ पदों के लिए डोएक ‘ओ’ लेवल डिप्लोमा, टाइपिंग एवं अन्य योग्यताएं मांगी गई हैं।

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या – 735

704 पद क्लर्क
21 पद क्लर्क (अकाउंट)
10 वैकेंसी क्लर्क (आईटी)

सिलेक्शन प्रक्रिया

उम्मीदवार का फाइनल सिलेक्शन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के जरिए किया जाएगा।

वेतन

क्लर्क पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवार को शुरुआत में 19,900 रुपये प्रति माह (लेवल-2) की सैलरी मिलेगी।

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर दिखाई देने वाले निर्धारित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
एक नया लॉगिन/पंजीकरण पेज ओपन होगा।
अपना लॉगिन क्रीडेंशियल जेनरेट करने के लिए रजिस्टर करें।
उसके बाद पोर्टल में लॉग इन कर क्लर्क भर्ती फॉर्म भर लें।

Official Notification

आवेदन करने का Direct Link

Join Telegram

Join Whatsapp

https://www.chaukasbharat.com/state/at-the-behest-of-the-girlfriend-the-boyfriend-did-this-work-then-he-got-beaten-by-her-family/

Exit mobile version