पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन (MILKFED) ने राज्य भर में अपनी विभिन्न दुग्ध डेयरी / इकाइयों के लिए अलग-अलग स्ट्रीमों में सीनियर एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए भर्ती निकली है। उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे MILKFED की ऑफिशियल वेबसाइट verka.coop पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की शुरुआती तारीख – 29 नवंबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख – 19 दिसंबर 2021
शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख – 22 दिसंबर 2021
पदों का विवरण
एएम (एचआर)-05
एएम (सिविल इंजीनियरिंग) -07
एएम (सिस्टम और एमआईएस)-09
एएम (मार्केटिंग) -04
एएम (गुणवत्ता आश्वासन) -08
एएम (उत्पादन) – 10
पूर्वाह्न (खरीद) -04
एएम (पशुपालन) -05
वरिष्ठ कार्यकारी (वित्त और लेखा) -15
वरिष्ठ कार्यकारी (विपणन)-25
विभिन्न पदों के लिए योग्यता
सीनियर एग्जीक्यूटिव (वित्त और लेखा) के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एम.कॉम फाइनेंस और लेखा में होने के साथ 3 साल का अनुभव और सीनियर एग्जीक्यूटिव (मार्केटिंग) के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मार्केटिंग में एमबीए के साथ 3 साल का एक्सपीरियंस जरूरी है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
एससी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी के लिए – रु. 600/-
अन्य – रु. 1000/-
सिलेक्शन प्रोसेस
असिस्टेंट मैनेजर: रिटन एग्जाम और इंटरव्यू
सीनियर एग्जीक्यूटिव: रिटन एग्जाम
सैलरी
असिस्टेंट मैनेजर – रु. 35000/- (प्रति माह प्रथम वर्ष वजीफा) और रु. 40,000/- (प्रति माह द्वितीय वर्ष वजीफा)
सीनियर एग्जीक्यूटिव – रु. 20000/- (प्रथम वर्ष प्रति माह वजीफा) और रु. 22000/- (प्रति माह द्वितीय वर्ष वजीफा)
आवेदन करने के लिए Direct Link
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले MILKFED की ऑफिशियल वेबसाइट verka.coop पर जाएं।
उसके बाद होमपेज पर मौजूद “Happening” वाले सेक्शन में मौजूद ‘Career’ पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको “Assistant Manager and Senior Executives” वाले लिंक पर क्लिक करना है।
अब एक नया टैब खुलेगा जिसमें आप खुद को रजिस्टर्ड कर पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके बाद मांगी गयी जानकारी भर कर सबमिट कर दें।
और अब भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकल कर रख लें।
विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देखें।