इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक (डॉमेस्टिक ब्रांच) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कुल 300 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 सितंबर से joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितंबर तय की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख – 08 सितंबर 2022
आवेदन करने की आखरी तारीख – 22 सितंबर 2022
स्टेज 1 परीक्षा – Mid/End Nov 2022
स्टेज 2 परीक्षा – Mid/ End Jan 2023
स्टेज 3 परीक्षा – End Apr/Early May 2023
ICG Exam City Details 10 days before the exam
ICG Admit Card Date 2 -3 days prior to examination
रिक्त पदों का विवरण
नाविक (जनरल ड्यूटी) – 225 पद
नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) – 40 पद
यांत्रिक (मकैनिकल) – 16 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रिक) – 10 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 9 पद
योग्यता
नाविक (जनरल ड्यूटी): मैथ्य और फिजिक्स के साथ 12वीं पास।
नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच): 10वीं पास।
यांत्रिक- 10वीं पास। एवं इलेक्ट्रिक/मेकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
आयु सीमा
न्यूनतम उम्र – 18 वर्ष
अधिकतम उम्र – 22 वर्ष
चयन प्रक्रिया
तीन स्टेज में एग्जाम होगा। स्टेज 1 एग्जाम का आयोजन नवंबर 2022 में, स्टेज 2 एग्जाम जनवरी 2023 में करवाया जाएगा।