भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के क्रय और भंडार निदेशालय द्वारा अपने मुंबई स्थित परिसर और देश भर के विभिन्न हिस्सों में स्थित क्षेत्रीय इकाईयों में कनिष्ठ क्रय सहायक / कनिष्ठ भंडारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन विभागों में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 70 पदों को भरा जायेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख – 20 अक्टूबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख – 10 नवंबर 2022
योग्यता
इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ विज्ञान या वाणिज्य में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो या निर्धारित ट्रेड में कम से कम दो वर्ष का डिप्लोमा 60% अंकों के साथ पास किया हो।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विभिन्न आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, आदि) के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।
आरक्षित सीटें
इसमें से 13 पद अनारक्षित हैं, जबकि 23 एससी, 12 ओबीसी और 22 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं।
आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान 200 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग, आदि उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं भरना है।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।