सीमा सड़क संगठन, BRO ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इसके माध्यम से मल्टी स्किल्ड वर्कर और स्टोर कीपर टेक्निकल के पद भरे जाएंगे। भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया है। इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा। हांलाकि स्टोर कीपर और ड्राइवर इंजन स्टेटिक पदों के लिए आखिरी तारीख 11 जुलाई है।
वैकेंसी डिटेल्स
यहां कुल 1178 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें मल्टी स्किल्ड वर्कर के तहत राजमिस्त्री के 147, नर्सिंग सहायक 155 एवं ड्राइवर इंजन स्टैटिक के 499 पद शामिल हैं। वहीं स्टोर कीपर टेक्निकल के 377 पद हैं।
योग्यता
ड्राइवर इंजन स्टैटिक और राजमिस्त्री पदों के लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं नर्सिंग सहायक के लिए 12वीं पास के साथ नर्सिंग मिडवाइफरी का सर्टिफिकेट या फार्मेसी में सर्टिफिकेट होना चाहिए। स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए 12वीं पास के साथ स्टोर कीपर की जानकारी रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों के लिए 18 से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि राजमिस्त्री पदों के लिए आयु सीमा 25 वर्ष है। इसके अलावा भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से नोटिफिकेशन देखें।