इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) में रीजनल रूरल बैंक में ऑफिस असिस्टेंट सहित कुल 8106 पदों पर भरती निकाली गई है। उम्मीदवार आईबीपीएस के ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। बता दें कि बैंकों में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रक्रिया 7 जून 2022 से शुरू हो चुकी है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून 2022 निर्धारित की गई है।
पदों का विवरण
कार्यालय सहायक- 4483 पद
अधिकारी स्केल I-2676 पद
अधिकारी स्केल II सामान्य बैंकिंग अधिकारी 745 पद
अधिकारी स्केल II सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी 57 पद
अधिकारी स्केल II चार्टर्ड एकाउंटेंट 19 पद
अधिकारी स्केल II विधि अधिकारी 18 पद
ट्रेजरी ऑफिसर स्केल II 10 पद
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल 6 पद
कृषि अधिकारी स्केल II – 12 पद
अधिकारी स्केल III ( वरिष्ठ प्रबंधक) – 80 पद
परीक्षा प्रक्रिया
ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 की प्रिलिमनरी परीक्षा में उम्मीदवारों से न्यूमेरिकल एबिलिटी के 40 सवाल और रिजनिंग के 40 कुल 80 सवाल पूछे जाएंगे। जो कि 80 अंकों का होगा। 80 सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 45 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं बात करें मेन्स परीक्षा की तो उसमें कंप्यूटर नॉलेज से 40, रीजनिंग से 40, जनरल अवेयरनेस से 40, इंग्लिश से 40, हिंदी से 40 और न्यूमेरिकल एबिलिटी से 40, जिसमे आप इंग्लिश और हिंदी में से किसी एक को चुन सकते हैं। इन सभी को मिला कर कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे हर एक सवाल 1 अंकों का होगा कुल 200 अंक। इसके लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा।