job

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायबरेली में सीनियर रेजिडेंट के 41 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए AIIMS के ऑफिसियल वेबसाइट aiimsrbl.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन 16 अगस्त 2022 तक जमा कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख – 16 अगस्त 2022 (शाम 5.00 बजे)
रिटन एग्जाम की तारीख – 20 अगस्त 2022
डिपार्टमेंटल चेकिंग की तारीख – 22 अगस्त 2022

पदों का विवरण

एनेस्थिसियोलॉजी- 3
बायोकेमिस्ट्री – 1
दंत चिकित्सा – 1
डर्मेटोलॉजी – 1
मेडिसिन – 6
माइक्रोबायोलॉजी – 2
प्रसूति एवं स्त्री रोग – 3
नेत्र विज्ञान- 1
हड्डी रोग – 2
ओटोलरींगोलॉजी (ENT) – 2
बाल रोग – 3
पैथोलॉजी- 3
मनश्चिकित्सा – 1
रेडियोलॉजी – 3
सर्जरी – 6
आधान चिकित्सा – 3

कुल- 41 पद

19 अनारक्षित, 10 OBC, 6 SC, 3 ST और 3 पद EWS उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

योग्यता

उम्मीदवार को भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की पहली, दूसरी या तीसरी लिस्ट के भाग II में शामिल एक चिकित्सा योग्यता को पूरा करना चाहिए।
उम्मीदवारों को सेंटर या स्टेट चिकित्सा परिषद के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
एक पीजी डिग्री यानी संबंधित विशेषता में एमडी / एमएस / डीएनबी या इसके समकक्ष होना चाहिए।
पैथोलॉजी विभाग के लिए जरूरी योग्यता एमडी पैथोलॉजी / एमडी लैब मेडिसिन होगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 1,000 रुपए

एससी / एसटी वर्ग : 800 रुपए

सैलरी

सातवें वेतन आयोग के अनुसार, वेतन मैट्रिक्स (स्तर-11) के चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 67,700 रुपए + एनपीए (चिकित्सा कर्मियों के लिए) दिया जाएगा।

आयु सीमा

सीनियर रेजिडेंट्स एसआर के पद के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है।
(अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष और 3 वर्ष की छूट)
(ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शारीरिक विकलांग (OPH) के मामले में, अधिकतम तक की आयु में छूट)

चयन प्रक्रिया

रिटन एग्जाम (MCQ आधारित) – 80% वेटेज
डिपार्टमेंटल चेकिंग – 20% वेटेज
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स और सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी का एक सेट लाना होगा। इसके आधार पर सीनियर रेजिडेंट्स का चयन किया जाएगा।

Official Notification

Application Form

Join Telegram

Join Whatsapp