राजस्थान सरकार के रीको उपक्रम (राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड- आरआईआईसीओ) में कई तरह के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
पदों की संख्या
217 पद
पदों का विवरण
डिप्टी मैनेजर (इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट/टेक्निकल) – 8 पद
प्रोग्रामर – 2 पद
सहायक स्थल अभियंता (सिविल) – 49 पद
सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड-द्वितीय– 23 पद
कनिष्ठ विधि अधिकारी ग्रेड-द्वितीय– 16 पद
कनिष्ठ अभियंता (पॉवर)– 3 पद
असिस्टेंट प्रोग्रामर – 2 पद
आशुलिपिक – 19 पद
ड्रॉफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (सिविल) – 15 पद
कनिष्ठ सहायक – 80 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 20 अक्टूबर 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 13 नवंबर 2021
आयु सीमा
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि तक न्यूनतम आय 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।
आयु सीमा में छूट
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष- 5 वर्ष.
सामान्य वर्ग की महिला – 5 वर्ष।
राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 10 वर्ष
विधवा एवं तलाकशुदा (परित्यक्ता) महिला के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नही होगी।
दिव्यांग
सामान्य – 10 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग – 13 वर्ष
एससी, एसटी – 15 वर्ष
वेतनमान
डिप्टी मैनेजर (इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट/टेक्निकल) – लेवल-14 – 39,300/-
प्रोग्रामर – लेवल-12 – 31,100/-
सहायक स्थल अभियंता (सिविल) – लेवल-11 – 26,500/-
सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड-द्वितीय– लेवल-11 – 26,500/-
कनिष्ठ विधि अधिकारी ग्रेड-द्वितीय– लेवल-11 – 26,500/-
कनिष्ठ अभियंता (पॉवर)– लेवल-11 – 26,500/-
असिस्टेंट प्रोग्रामर – लेवल-10 – 23,700/-
आशुलिपिक – लेवल-10 – 23,700/-
ड्रॉफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (सिविल) – लेवल-8 – 18,500/-
कनिष्ठ सहायक – लेवल-6 – 15,100/-
योग्यता
सभी श्रेणी के लिए अलग-अलग योग्यता हैं, विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। यह परीक्षा ऑनलाइन/ऑलाइन आयोजित की जा सकती है जिसके संबंध में विवरण रीको की वेबसाइट पर यथासमय प्रकाशित कर दिया जाएगा।
कैसे करे आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।
आधिकारिक वेबसाइट
https://riico.onlinerecruit.in/2021/0107/index
विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।