राजस्थान-लोक-सेवा-आयोग

RPSC की ओर से गुरुवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS Main) परीक्षा- 2021 के प्रवेश-पत्र (Admit Card) आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षा 25 व 26 फरवरी 2022 को प्रदेश के सभी Divisional Headquarters पर होंगे।

परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए आयोग ने सातों Division- अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में कुल 110 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
उम्मीदवार एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। SSO ID में सिटीजन ऐप में रिक्र्यूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो व मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र ले जाना जरूरी होगा। एग्जाम से 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। बिना फोटो आईडी के एंट्री नहीं मिलेगी। सभी अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र (Admit Card) के साथ जारी निर्देश देख लें।

आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को 24 फरवरी 2022 को शाम 4 बजे तक रिपोर्ट ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेजकर इस नंबर 0145-2635255 पर सूचना देनी होगी। इसके लिए ऐसे कैंडिडेट के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।

विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

Join Telegram

Join Whatsapp