राजस्थान सरकार के माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापकों की भर्ती के लिए अधिसूचना राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा जारी की गई है।
पदों की संख्या
9760 पद
पदों का विवरण
वरिष्ठ अध्यापक
अंग्रेजी – 1668 पद
हिन्दी – 1298 पद
गणित – 1613 पद
संस्कृत – 1800 पद
विज्ञान – 1565 पद
सामाजिक विज्ञान – 1640 पद
पंजाबी – 70 पद
उर्दू – 106 पद
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि – 10 मई 2022
आयु सीमा
18 से 40 वर्ष।
योग्यता
जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू एवं पंजाबी विषय के लिए वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित विषय में स्नातक या समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण किया होना चाहिए। साथ ही, एनसीटीई से मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त किया होना चाहिए।
विज्ञान विषयों के लिए उम्मीदवारों को कम से कम दो सम्बन्धित विषयों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ में शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा जरूरी है।
सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए कम से कम दो सम्बन्धित विषयों में डिग्री एवं शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।
यहां करें कॉन्टैक्ट
किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन/सूचना/स्पष्टीकरण के लिए राजस्थान लोक सेवादआयोग, अजमेर के परिसर स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या- 0145-2635212 एवं 0145-2635200 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के नाम लैटर भी भे सकते हैं।