रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के द्वितीय चरण (CBT-2) परीक्षा देशभर के परीक्षा केन्द्रों पर 9 और 10 मई को होने वाली है। RRB NTPC CBT 2 उम्मीदवारों के आवागमन को आसान बनाने के लिए, रेलवे ने सभी उम्मीदवारों के लिए 65 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें परीक्षा केंद्रों तक चलेंगी। इन ट्रेनों के परिचालन से परीक्षार्थियों को देश के अलग-अलग शहरों तक पहुंचने में सहूलियत होगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ट्विटर पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “भारतीय रेल द्वारा, 9 और 10 मई को होने वाले RRB_NTPC exam के परीक्षार्थियों के लिए देशभर में 65 से अधिक special trains चलाई जाएंगी।” हालाँकि, विद्यार्थियों को विशेष ट्रेनों के किराए का भुगतान करना होगा और कोई रियायत नहीं दी जाएगी।
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
गाड़ी संख्या 03205/03206 गया-हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल
गाड़ी संख्या 03215/03216 राजगीर-कानपुर सेंट्रल-राजगीर परीक्षा स्पेशल
गाड़ी संख्या 05215/05216 समस्तीपुर-कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल
गाड़ी संख्या 03230/03229 गया-भुवनेश्वर-गया परीक्षा स्पेशल
गाड़ी संख्या 03220/03219 दानापुर-दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल
गाड़ी संख्या 03282/03281 दानापुर-गुवाहाटी-दानापुर परीक्षा स्पेशल
गाड़ी संख्या 05201/05202 बरौनी-मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल
गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-विजयवाड़ा-धनबाद परीक्षा स्पेशल
गाड़ी संख्या 03313/03314 धनबाद-ब्रह्मपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल
गाड़ी संख्या 03317/03318 धनबाद-नागपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल