Home Education RRB NTPC भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा (CBT-2) की तिथि...

RRB NTPC भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा (CBT-2) की तिथि जारी

रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा (CBT-2) की तिथियां जारी कर दी हैं। हालांकि फिलहाल एनटीपीसी लेवल-4 और लेवल-6 के पदों के सीबीटी-2 परीक्षा की तिथियां ही जारी की गई हैं। लेवल-2, लेवल-3 व लेवल-5 के पदों के लिए सीबीटी-2 का शेड्यूल बाद में जारी होगा।

बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 का आयोजन 9 और 10 मई 2022 देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इसके अलावा रेलवे पहले ही कह चुका है कि 10 दिन पहले एग्जाम सिटी की डिटेल जारी होगी। सीबीटी के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी होंगे।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन

इस भर्ती परीक्षा के जरिए एनटीपीसी के कुल 35,281 पदों पर भर्ती होगी। करीब सवा करोड़ अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था। इस भर्ती का फर्स्ट स्टेज सीबीटी 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच आयोजित हुई था। सीबीटी- 1 परीक्षा के नतीजे 15 जनवरी को आए थे। इसमें कई उम्मीदवारों को एक से अधिक पद के लिए सफल घोषित किया गया था। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने आंदोलन छेड़ दिया था। छात्रों की मांग थी कि सीबीटी-1 के प्रदर्शन के आधार पर 20 गुना ‘यूनिक’ उम्मीदवार चुने जाएं। इसके बाद रेलवे ने 30 मार्च को संशोधित रिजल्ट जारी किया था। संशोधित रिजल्ट में वैकेंसी के 20 गुना यूनिक अभ्यर्थियों को पे-लेवल वाइज सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। ये सभी अभ्यर्थी अलग-अलग हैं।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version