student

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने मोटर वाहन सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। भर्ती परीक्षा 12 और 13 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां पर प्रवेश पत्र डाउनलोड का लिंक दिया गया होगा।
  • मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव होने के बाद उसपर क्लिक कर दें।
  • आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसी जानकारी भर दें. फिर ‘प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।

मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर की तीन चरण में कुल 400 नंबर के लिए परीक्षा होगी। इसमें मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही डेढ़ घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करने के साथ ही परीक्षा समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp