राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB ) ने कंप्यूटर अनुदेशकों के 10157 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।
पदों की संख्या
10157 पद
पदों का विवरण
बेसिक कंप्यूटर इंट्रक्टर – 9862 पद
सिनियर कंप्यूटर इंट्रक्टर – 295 पद
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 08 फरवरी 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 09 मार्च 2022
आयु सीमा
18 से 40 वर्ष।
योग्यता
सिनियर कंप्यूटर इंट्रक्टर – कंप्यूटर साइंस/आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रयूमेंटेशन एंड कंट्रोल/ टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्स्ट्रयूमेंटेशन में मास्टर डिग्री।
या
कंप्यूटर साइंस/आईटी में एमएससी
या
एमसीए/बी लेवल/सी लेवल या समकक्ष या उच्च शैक्षणिक योग्यता
बेसिक कंप्यूटर इंट्रक्टर – ग्रेजुएट व ए लेवल / PGDCA ( कम से कम एक साल का )
या
कंप्यूटर साइंस/आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रयूमेंटेशन एंड कंट्रोल/ टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्स्ट्रयूमेंटेशन में बीई/बीटेक
या
कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी
या
बीसीए या समकक्ष या उच्च शैक्षणिक योग्यता
विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी लिए 450 रुपए।
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 350 रुपए।
समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए 250 रुपए।
ऑनलाइन आवेदन पत्र का शुल्क राज्य के तय ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र, नेट बैंकिंग, एटीएम कम डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए जमा करवाया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।