स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 5008 वैकेंसी निकालीं गई हैं। उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जिस भी राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, आपको वहां की स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) का अच्छा ज्ञान हो। आपको बता दें कि एसबीआई ने पिछले साल भी 5237 वैकेंसी निकालीं थीं।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 7 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 27 सितंबर 2021
प्री एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर – 20 अक्टूबर 2022
प्रीलिम्स एग्जाम डेट – नवंबर 2022
मेन एग्जाम – दिसंबर/जनवरी 2022
योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि डिग्री 30 नवंबर 2022 को या उससे पहले पहले प्राप्त कर ली गई हो।
आयु सीमा
20 वर्ष से 28 वर्ष। उम्मीदवारों की जन्म 2 अगस्त 1994 से पहले और 1 अगस्त 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से की जाएगी। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी की तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
वेतन
17,900 रुपये – 47,920 रुपये। बेसिक पे 19,900 रुपये।
चयन प्रक्रिया
सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा। प्रारंभिक परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तार्किक क्षमता से सम्बन्धित कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी – 750 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग – कोई फीस नहीं
Official Notification
आवेदन का Direct Link