स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। एसबीआई में सीबीओ के पद पर कुल 1422 भर्तियां की जायेंगी। इनमें 1400 पद रेगुलर वैकेंसी के हैं और 22 पद बैकलॉग वैकेंसी के हैं। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in या sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 18 अक्टूबर 2022
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 7 नवंबर 2022
परीक्षा के एडमिट कार्ड – नवंबर / दिसंबर 2022
परीक्षा तिथि – 4 दिसंबर (संभावित)
योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।
आयु सीमा
21 से 30 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 30 सितंबर 2001 के बाद और 1 अक्टूबर 1992 से पहले ना हुआ हो। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
वेतन
बेसिक पे 36,000/ से शुरुआत होगी। (36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840), डीए, एचआरए, सीसीए, मेडिकल व अन्य भत्ते भी।
चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, इंटरव्यू ।
ऐसे होगी परीक्षा
ऑनलाइन लिखित परीक्षा में दो सेक्शन होंगे। ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टव। 2 घंटे के ऑब्जेक्टिव पेपर में 120 अंकों के 120 प्रश्न (इंग्लिश, बैंकिंग, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर एप्टीट्यूड) पूछे जाएंगे। वहीं डिस्क्रिप्टिव में इंग्लिश राइटिंग (पत्र लेखन व निबंध) का टेस्ट लिया जाएगा। यह सेक्शन 50 अंकों का होगा जिसके लिए 30 मिनट दिए जाएंगे। ऑब्जेक्टिव टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू दोनों में अलग-अलग क्वालिफाई करना होगा। ऑब्जेक्टिव टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट दोनों में प्राप्त किए गए अंकों को अंतिम मेरिट सूची तैयार करने के लिए इंटरव्यू में प्राप्त अकों में जोड़ा जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट नॉर्मलाइजेशन से जारी होगी। ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू को 75:25 का वेटेज दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी और दिव्यांग – कोई फीस नहीं
सामान्य व ओबीसी वर्ग – 750 रुपये