ISM पटना में आज यानि 22 दिसंबर से तीन दिवसीय वार्षिक खेल कार्निवल 2021 शुरू हो गया है। इस खेल मेला का उद्धाटन वर्तमान जमुई की विधायिका एवं 2018 की कॉमनवेल्थ गेम्स स्वर्ण पदक विजेता (शूटर चैंपियन) श्रेयशी सिंह (Shreyasi Singh) द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि श्रेयशी सिंह ने दीप एवं मशाल प्रज्वलित कर और आईएसएम के चेयरमैन बी समरेंद्र सिंह, और सचिव अमल सिंह के साथ सांकेतिक रुप में वॉलीबॉल खेल कर इस वार्षिक खेल कार्निवल का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह का संचालन ISM के वित्त विभाग के डुमेन लीडर शिल्पी कविता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रेयशी सिंह ने छात्रों को खेल के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा खेल ही हमें हार से हौसला जीतने का हुनर सीखाता है। हमें अपने जीवन में हार से कभी डरना नहीं चाहिए। क्योंकि हार ही है जो हमें जीत की ओर अग्रसर करता है। और हार को स्वीकार कर अपनी खामियों को तराश कर ही हम जीत का जश्न मानते हैं।
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल ही हमें हार में भी जीत तथा जीवन के क्षेत्र में उत्साहपूर्वक कठिन कार्य करते रहने की सीख दिलाती है।
इस उद्घाटन समारोह में आईएसएम के चेयरमैन बी समरेंद्र सिंह, और सचिव अमल सिंह, के साथ वाइस चेयरमैन देवल सिंह, निदेशक प्रोफेसर, डॉक्टर आर.के सिंह, SFA के CEO, डॉक्टर सुरोजीत साहा, संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर नयन रंजन सिन्हा ने भी छात्रों की हौसला अफजाई की।