Home Education SIDBI Recruitment 2022 : सिडबी में Grade A अफसरों के 100 पदों...

SIDBI Recruitment 2022 : सिडबी में Grade A अफसरों के 100 पदों पर भर्ती

स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SMALL INDUSTRIES DEVELOPMENT BANK OF INDIA) ने ग्रेड ए (Grade A) ऑफिसर के 100 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर 4 मार्च 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इच्छुक उम्मीदवार SIDBI के ऑफिसियल वेबसाइट sidbi.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शरू होने की तारीख 4 मार्च 2022
आवेदन करने की आखरी तारीख 24 मार्च 2022 तक

सैलरी

28150 – 1550(4) – 34350 – 1750(7) – 46600 -EB – 1750(4) – 53600 – 2000(1) – 55600 (17 वर्ष) 70000/ लगभग।

योग्यता

लॉ में बैचलर डिग्री या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री।
या CA / CS / CWA / CFA या पीएचडी।

ध्यान रहे कि ऊपर दी गई डिग्रियों में उम्मीदवार के कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है।
शैक्षणिक योग्यता की गणना 24 मार्च 2022 से की जाएगी।

आयु सीमा

21 से 28 वर्ष। आयु की गणना 4 मार्च 2022 से की जाएगी। एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

लिखित ऑनलाइन परीक्षा (ऑब्जेक्टिव व डिस्क्रिप्टिव एग्जाम) और इंटरव्यू।

आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस – 1100/- रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग – 175 रुपये

परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां

भर्ती परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2022 को होगा। इंटरव्यू मई 2022 में संभावित हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

Official Notification

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version